
<span;>आगरा चमरौला शहीद स्मारक भ्रमण*
<span;>आज दिनांक 11 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को ए.वी.एम.डी के छात्रों द्वारा चमरौला शहीद स्मारक भ्रमण किया गया।
<span;>विद्यालय चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल जी एवम विद्यालय निर्देशक श्री मनीष मित्तल व विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान ने बताया कि कैसे अंग्रेजों से आज़ादी के लिए अपने भारत के स्वतंत्रता सेनानियो ने अपनी लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों से अपने देश को आजाद कराया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान ने बताया कि कैसे चमरौला गांव के स्वर्गीय राम बाबू चौहान जी ने बलिदान दिए और अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की शुरुआत की। अनाज की रेल को लूट कर अंग्रेजों को चुनौती दी और गांव वासियों की अकाल में मदद कीl
<span;>इसमें विद्यालय के अध्यापक कीर्ति रतन व पूजा शिरोमणी साथ रहे और स्वतंत्रता सेनानी के बारे में बच्चों को जानकारी दी।