
पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले 03 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 06 एटीएम कार्ड, 98 सिम कार्ड एक्टीवेट, 01 आधार कार्ड व 01 मोटरसाइकिल हुये बरामद…..
दिनांक 31.08.2023 को थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा गश्त चैंकिग की जा रही थी इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि एक मोटर साइकिल से तीन व्यक्ति लोहामण्डी की तरफ से आ रहे है जिनके पास भारी मात्रा मे फर्जी सिम व एटीएम कार्ड व अन्य कागजात हैं। ये व्यक्ति लोगों से धोखाधड़ी करके पैसों का लालच देकर खाता खुलवा लेते है फिर उनका एटीएम कार्ड, चेक बुक व एक्टीवेटेड सिम खुद लेकर साइबर फ्रॉड के माध्यम से पैसे अगल-अलग खातों में भिजवाते हैं, वहां से फर्जीवाड़ा होता हैं। यदि जल्दी करे तो पकड़े जा सकते है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बताये स्थान पर पहुँचकर एक बारगी दविश देते हुये 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 06 अदद एटीएम कार्ड, 01 आधार कार्ड 98 सिम कार्ड एक्टीवेट व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 405/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया।
पूछताछ विवरण-
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम लोग शानू के लिये काम करते हैं प्राप्त एटीएम कार्ड अलग-अलग व्यक्तियों के हैं। हम लोगों को पैसों के लालच में तैयार कर उनसे खाता खुलवाता हैं। इन फर्जी सिम के माध्यम से हम सीधे साधे लोगों से बात करके अपने आप को बिजली कर्मी बैक कर्मी आदि बताकर धोखे से उनका पासवर्ड / ओटीपी पूछकर हम उनका खाता साफ कर देते है तथा शानू लोगों से धोखाधडी करके उनके खाते से बेवकूफ बनाकर नैट बैकिंग के जरिए पैसा ट्रांसफर कराता है, जिसका हिस्सा हम लोगों को भी मिल जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01. शहबाज उर्फ बन्टू पुत्र रियाज मौहम्मद नि0 मौहल्ला सराय थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा हाल पता कमाल खां नरीपुरा थाना शाहगंज आगरा 02. आबिद पुत्र शहीद नि0 नई बस्ती निजूल की जगह कटघर ईदगाह थाना रकाबगंज आगरा
03. संजीव त्यागी पुत्र रामवीर नि0 रघुपुरा थाना इरादतनगर आगरा
आपराधिक इतिहास विवरण-
01. मु0अ0सं0 405/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना शाहगंज
कमिश्नरेट आगरा । बरामदगी का विवरण-
01.06 एटीएम कार्ड
02.01 आधार कार्ड 04.01 मोटरसाइकिल
03.98 सिम कार्ड एक्टीवेट
पुलिस टीम का विवरण-
01. थाना प्रभारी श्री भानुप्रताप थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा। 02. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र राव, उ0नि0 श्री अमित कुमार व उ0नि० अतुल पाठक थाना शाहगंज कमिश्ररेट आगरा। 03.0का0 अरविन्द कुमार, है0का0 उमेश कुमार व का० अर्पित थाना शाहगंज कमिश्ररेट आगरा।
मीडिया सेल नगर जोन कमिश्ररेट आगरा।