
डॉली’ ज पब्लिक इंटर कॉलेज में रही शिक्षक दिवस की धूम मिग्फ्रे ग्रुप की सभी यूनिट की सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने किया जमकर धमाल
महोोो
आज दिनांक 05.09.2023 दिन मंगलवार को सभी मिग्फ्रे के शिक्षक गणों ने डॉली’ ज पब्लिक इंटर कॉलेज सरस्वती नगर बलकेश्वर आगरा में शिक्षक दिवस की धूम मचाई l जिसमें मिग्फ्रे ग्रुप की समस्त इकाइयों किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल,आगरा वनस्थली विद्यालय, ए बी एम डी इंस्टिट्यूट, डॉली ‘ ज पब्लिक इंटर कॉलेज, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय, आगरा वनस्थली महाविद्यालय, व ए बी एम डी गर्ल्स इंस्टिट्यूट के शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिरकत दी ।सभी ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में बॉलीवुड के गानों पर धमाल मचाया व अनेकों खेलों के साथ इस पल को यादगार बनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री वी के मित्तल, गेस्ट ऑफ द ओनर श्री मनीष कुमार मित्तल, मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती प्रतिभा जिंदल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती, पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, व विद्यालय संस्थापक श्री नेमीचंद मित्तल व श्रीमती मीरा मित्तल के समक्ष दीप प्रचलन व माल्यार्पण से हुई । इस दौरान 5 वर्ष से अधिक समय पूर्ण करने वाले शिक्षकों को विशेष सम्मान से भी नवाजा गया ।
विद्यालय अध्यक्ष श्री वी के मित्तल जी ने कहा शिक्षकों का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका है शिक्षक हमारे जीवन में एक सही आकार देने में मदद करते हैं हमारे माता-पिता के बाद हमारे गुरु ही हमारे असल मार्गदर्शक होते हैं।
विद्यालय निर्देशक श्री मनीष कुमार मित्तल द्वारा बताया गया कि ज्ञान व समृद्धि के वास्तविक धारा हमारे शिक्षक ही होते हैं जिसका इस्तेमाल कर वह हमारे उज्जवल जीवन के लिए हमें विकसित और तैयार करते हैं ।विद्यालय प्रवंधका का श्रीमती रीना जालान व निर्देशिका डॉ स्वाति चंद्रा ने कहा जो विद्यार्थी की हर गलती को क्षमा करने की भावना रखता है और उसकी हर कमजोरी को दूर कर उसको शिखर तक ले जाता है वही सच्चा शिक्षक कहलाता है
मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल द्वारा शिक्षक दिवस की महत्व पर प्रकाश डाला गया वह बताया गया कि भारत देश में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में बड़े हर्षोल्लाह से मनाया जाता है ।
इस दौरान मिग्फ्रे किंग का खिताब श्री यतेंद्र सारस्वत व मिग्फ्रे क्वीन का खिताब आकांक्षा अग्रवाल के सिर सजा।
डांस प्रतियोगिता में किड्स वनस्थली विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा । द्वितीय स्थान पर डॉली पब्लिक स्कूल और तृतीय स्थान ए वी एम डी इस्टीट्यूट ने स्थान प्राप्त किया ।
रश्मि मैम द्वारा ’दिल है की मानता नही ’यह गाना गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
चेयरमैन श्री वी के मित्तल जी ने राज कपूर जी का गाना ’जीना इसी का नाम है ’गाकर और प्यारी सी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज में शिक्षको के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो का भी समावेश किया गया और सभी शिक्षक गणों में पुरस्कार वितरित किए गए
प्रोग्राम को यादगार बनाने हेतु प्रधानाचार्य सुनैना नाथ सहित कोऑर्डिनेटर कपीश कुमार, मुकेश कुमार, दिशा गर्ग, यतिन कुमार, मनाली रावत सहित सभी शिक्षक को रोहित गोयल, प्रीति गोरख, रोहित बघेल, संध्या, भावना गुप्ता, सोनिया, भारती, मीणा, राहुल, सौरव, ममता बघेल, स्वाति, लक्ष्मी वंदना आदि की विशेष भूमिका रही