
कान्हां के जन्म भगवान विष्णु की आरधना से गूंज उठा मंदिर परिसर,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन, शुक्रवार को शहर के रामजी बिहार कॉलोनी उखर्रा में, नन्दोत्सव की धूम रही। इस मौके पर श्रद्धालु कान्हा के जन्म की खुशियों से सरोबार हो उठे,और मंदिरों में नन्दोत्सव को बड़े हर्सोउल्लास से मनाया, नन्दोत्सव में भक्ति और उल्लास के बीच जयकारे गूंजते रहे।
वृन्दावन से पधारी कथा वाचिका पंडित गरिमा किशोरी ने ,अपने प्रवचन कर नंदोउत्सव मनाया। वृन्दावन से आये बलवीर सिंह बल्लो ने,सुंदर सुंदर भजन सुनाकर भक्तो को खूब आनंदित किया।आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट