
पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा, लोगों को रुपयों का लालच देकर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाने एवं फाइनेंशियल फ्रॉड कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 टैबलेट, 02 मोबाइल, 02 फर्जी आधारकार्ड, 12 रसीद, 01 डायरी एवं 01 पेन हुआ बरामद डायरी एवं मोबाइल में काफी लोगों से रुपयों के लेन-देन की जानकारी एवं खाते खुलवाये जाने के मिले स्क्रीनशॉट .
आगरा में चोरी, लूट, डकैती, धोखाधड़ी आदि अपराधों पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त, कमिश्ररेट आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त, नगर के कुशल नेतृत्व में, सहायक पुलिस आयुक्त, लोहामण्डी के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जगदीशपुरा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में दिनांक 15.09.2023 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग व गश्त की जा रही थी। जब पुलिस टीम अमरपुरा चौराहा पर पुहँची, तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लोगों को रुपयों का लालच देते हुए विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाने एवं ठगी करके रुपये मंगवाकर अन्य खातों में ट्रांसफर करके बड़े स्तर पर फाइनेंशियल फ्रॉड करने वाले 02 अभियुक्तगण इस समय वायु बिहार रोड के पास स्थानीय लोगों को लालच देकर खाता खुलवाने के लिए बात कर रहे हैं।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुँची एवं एक बारगी दबिश देकर दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 टैबलेट, 02 मोबाइल, 02 फर्जी कूटरचित आधार कार्ड, 12 रसीद, 01 डायरी एवं 01 पेन बरामद हुआ। बरामद डायरी एवं मोबाइल में काफी लोगों से रुपयों के लेन-देन एवं खाते खुलवाये जाने के स्क्रीनशॉट एवं जानकारी प्राप्त हुई।