TV92 न्यूज़ का उद्देश सदैव समाज के दबे शोषित और कुचले वर्गों के लिए निरंतर कार्य करते रहना है एवं अपनी खबरों के माध्यम से सच को दिखाना और लोगों को जागरूक करना है। हर खबर के हर पहलू को सही तरीके से परखते हुए अपनी बात को समाज के सामने रखना और समाज के हितों को साधते हुए देश के लोगों में हर क्षेत्र में जागृति फैलाना ही हमारे चैनल का उद्देश्य है।