
आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिशा निर्देशों के क्रम में कल आयोजित जनपद स्तरीय योगा प्रतियोगिता का परिणाम आज शाम घोषित कर विजेता एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किए गए प्रतियोगिता का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक डॉ.आईपीएस सोलंकी ने करते हुए कहा कि योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है । आज योग राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी महत्वता स्थापित कर चुका है इसी के द्वारा हम अपनी जीवन शैली को बेहतर कर बीमारियों से बच सकते हैं उन्होंने आयोजित प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों से स्वयं योग करने साथ इस योग को अपने बच्चों तक पहुंचाने एवं उन्हें नियमित योग कराने हेतु सुझाव दिया । प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय मोरी विकास क्षेत्र अछनेरा के अजीत सिंह ने तथा महिला वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय नागपुरा बाह सुश्री प्रतिभा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पुरुष वर्ग में शिव सिंह ने द्वितीय एवं मान सिंह ने तृतीय जबकि महिला वर्ग में निधि साहू एवं पिंकी कुमारी ने द्वितीय एवं कुसुम शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेता एवं प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उप शिक्षा निदेशक डॉ. आईपीएस सोलंकी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।उक्त प्रतियोगिता में खड़े आसन जिसमें त्रिकोणासन, गरुड़ासन, नटराज आसन, बैठे आसन में अर्धमत्स्येंद्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तानासन, लेटे आसन में पूर्ण चक्रासन, वृश्चिक आसन, हलासन जबकि प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, उदगीत, उज्जाई एवं बंधों में उड्डीयान बंध, जालंधर एवं मूल बंध के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल जिसमें आगरा कॉलेज आगरा के असिस्टेंट प्रोफेसर नितेश कुमार शर्मा, आरबीएस कॉलेज की श्रीमती रुचि श्रीवास्तव एवं आरबीएस इंटर कॉलेज के बृजेश कुमार द्वारा किया गया । प्रतियोगिता प्रभारी प्रवक्ता डायट आगरा हिमांशु सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी शर्मा एवं डॉ मनोज वार्ष्णेय ने किया इस अवसर पर कल्पना सिन्हा, रजनी सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार, यशवीर सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, डॉ सपना भारती, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ दिलीप गुप्ता, डॉ प्रज्ञा शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।