
<span;>BJP और AAP ने लोगों को दिया धोखा अब लोग देंगे फिरसे कांग्रेस को मौका…
<span;>जेजे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हाजी सदरुद्दीन सैफी स्टारप्रचारक के तौर पर अपने प्रत्याशी आरती युवराज सिंह राणा के लिए पहुँचे और लोगों से की वोट देने की अपील…
<span;>वहीं स्थानीय लोग भी BJP और आम आदमी पार्टी से धोखा खाने के बाद अब बड़े बदलाव के मूड में दिख रहे हैं…
<span;>लोकेशन :–सैनिक एनक्लेव वार्ड 112
<span;>रिपोर्ट :–संवाददाता
<span;>एमसीडी चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है ऐसे में एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच के कड़े मुकाबले में सैनिक एनक्लेव वार्ड 112 में कांग्रेस पार्टी बीजेपी और आपको जबरदस्त टक्कर दे रही है एक तरफ जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री और बड़े नेताओं का आना शुरू हुआ है वही सैनिक एनक्लेव वार्ड 112 में कांग्रेस की प्रत्याशी आरती युवराज सिंह राणा के समर्थन में जेजे कोंग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष हाजी सदरुद्दीन सैफी को पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा गया है हाजी सदरुद्दीन सैफी सैनिक इन्क्लेव वार्ड 112 इलाके में बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की पोल खोली वहीं कोंग्रेस को जिताने की लोगों से अपील भी की,
समर्थकों के लाव लश्कर के साथ जिसमें महिलाओं की तादाद काफी संख्या में थी इससे मुस्लिम बहुल इलाके में पदयात्रा और डोर टू डोर कैंपेन किया गया जहां लोगों की तरफ से भी अच्छा खासा सपोर्ट मिल रहा था हाजी सदरूद्दीन सैफी का कहना है कि इलाके की ऐसी बदहाली है इन लोगों का पैदल चलना निकलना मुश्किल है इलाके के लोगों ने बीजेपी पार्षद के 5 साल के कार्यकाल को भी देखा वहीं इलाके के आप विधायक के 8 साल की नाकामी को भी देख रहे हैं इलाके में विकास कि कहीं कोई बयार नहीं बह रही हर तरफ बधहाली ही बदहाली है ऐसे में ना सिर्फ सैनिक एनक्लेव वार्ड बल्कि पूरी विधानसभा में समस्याओं का अंबार है यही वजह है कि लोगों की उम्मीद है एक बार फिर से कांग्रेस पर आ टिकी हैं क्योंकि इस इलाके में जो भी विकास का काम हुआ वह कांग्रेस के विधायक और पार्षद के कार्यकाल में हुआ उसके बाद तो बस आम आदमी पार्टी और बीजेपी लोगों को बेवकूफ बनाने में जुटी हुई है इसलिए लोग इस बार बड़े बदलाव के मूड में वहीं कांग्रेसी प्रत्याशी और प्रत्याशी के पति का साफ तौर पर दावा है इस बार लोगों ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है और मौका एक बार फिर से कांग्रेस को मिलने वाला है