
आज दिनांक 15अगस्त 2023 के दिन हमारे किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार आगरा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय द्वारा आमन्त्रित अमित ग्वाला जी पूर्व पार्षद बल्केश्वर , पुष्पेंद्र कुमार, जिला सचिव,राजेश मित्तल ,मानव कुमार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, शैलेंद्र माथुर, शुभम कनोजिया वार्ड अध्यक्ष,अनूप चौहान जिला प्रवक्ता, अलिंद माथुर,किशन बघेल , सूर्यांश अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, मयंक अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष,रमाकांत शर्मा जिला उपाध्यक्ष, मयंक खंडेलवाल जिला महामंत्री, प्रमोद कुमार गोयल जिला उपाध्यक्ष , प्रदेश मंत्री श्री वी के मित्तल, विद्यालय निर्देशक श्री मनीष कुमार मित्तल भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित आगरा व सेंट पैट्रिक स्कूल की कॉर्डिनेटर श्रीमती भारती मलिक आदि उपस्थित रहे। विद्यालय चेयरमैन व प्रदेश मंत्री श्री वी के मित्तलजी व विद्यालय निर्देशक श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने व समस्त अतिथिगण भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित आगरा के समस्त पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सरस्वती मां के सम्मुख दीप जलाकर विद्यालय परिसर में झंडारोहण किया और व सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया ।स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थियो ने एनसीसी परेड की और झंडे को सलामी दी । कक्षा पी जी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियो ने देशभक्ति के गाने जैसे देश मेरे, आई लव माई इडिया, जलवा तेरा जलवा आदि गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।चेयरमैन श्री वी के मित्तल जी ने आजादी की महत्वता के बारे में सभी को प्रेरणा दी । विद्यालय निर्देशक मनीष कुमार मित्तल जी ने हमे स्वतंत्रता दिवस पर एकता व भाईचारे का संदेश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी अतिथिगणों का माला पहनाकर स्वागत किया । सभी अतिथिगणों ने आजादी के दिन का और विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया व सभी ने स्वतन्त्रता व देश के प्रति अपनी भावनाओं को अपने शब्दो में व्याख्यान किया।कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन वी के मित्तल,को चेयरमैन रीना जालान,विद्यालय निर्देशक मनीष कुमार मित्तल, निर्देशिका डॉक्टर स्वाती चंद्रा, प्रधानाचार्या सुनैना नाथ ,कॉर्डिनेटर स्वाती सिंघल , संगठन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता ,सेंट पैट्रिक स्कूल कॉर्डिनेटर भारती मलिक, सभी शिक्षकगण ममता, दीक्षा, निशी दिव्यांशी, पूनम, कुमकुम, यशोदा, सीमा, खुशबू,प्रिया शर्मा,साधना, वर्षा शर्मा, प्रिया अग्रवाल,पुष्पा, स्वदेश्न, मीनाक्षी,प्रिया, रश्मि, अंजली, दीपिका, वर्षा पी टी आई, शुभम,अभिलाष आदि उपस्थित रहे।