
आगरा के थाना मलपुरा और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है
थाना मलपुरा क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित एक मैरिज होम से गहनों से भरा बैग चोरी होने की घटना का पुलिस ने आज खुलासा किया है
पुलिस ने एक शातिर बदमाश मांगेलाल पुत्र एदल सिंह थाना ताजगंज को किया गिरफ्तार,।।
गिरफ्तार हुए बदमाश की निशानदेही पर चोरी हुआ माल पुलिस ने किया बरामद ,,।।
शातिर बदमाश ने पूर्व में कई चोरियों की घटनाओं को दिया है अंजाम,।।
( इस खबर को जरूर देखें आगरा पुलिस लगातार कर रही है चोरियों के खुलासे)
जनपद आगरा के अलग अलग थानो में दर्ज है चोरी लूट जैसी वारदातों के मुकदमे,,
मलपुरा पुलिस ने जखोदा पुल रेलवे लाइन के पास से बदमाश को किया गिरफ्तार ।।।
( इस खबर को जरूर देखें आगरा पुलिस लगातार कर रही है चोरियों के खुलासे)