
बहु से तंग सास ने परिवार संग लगाई पुलिस आयुक्त आगरा से न्याय की गुहार,
निर्मला पत्नी आसन दास नेरवानी निवासी,17/42 सेक्टर 4 आवास विकास कॉलोनी निवासी ने बताया,
कि उनके बेटे की शादी,दिनाँक 11/02/2023 को शिवांगी गौतम पुत्री श्री जगदीश कुमार गौतम,हाल निवासी 20/13 शस्तीपुरम F ब्लॉक, गायत्री चौराहा सिकंदरा से, हिंदू रीति रिवाज के अनुसार,आर्य समाज मंदिर बिचपुरी में संपन्न हुई,
शादी के दो-तीन दिन के बाद ही प्रार्थीया के पुत्र की पत्नी शिवांगी का व्यवहार आतंकी भरा होगया, प्रार्थिया ने शिवांगी से कहा कि तुम ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हो,तो उसने कहा यह घर पहले मेरे नाम कर दो,तभी मैं यहां तुम सभी के साथ रह सकती हूं,
या मुझे नया घर खरीद कर दो, प्रार्थिया ने शिवांगी की इस बात को अपने पुत्र पवन से की तो,शिवांगी ने धमकी भरे लहजे में कहा,
कि में तुम सबको ऐसे मुकदमे में फ़साऊगी की याद रखोगे ,घर मे वाद विवाद बढ़ता गया,पीड़ित के मुताबिक शिवांगी ने अपनी जाति को भी छिपाया है ,सके वाबजूद शिवांगी ने,गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया,जिसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की आगरा पुलिस आयुक्त से मांग की है,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट