
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट-अनीस सैफी
वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर साबिर ने रोष जताते हुए कहा शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते राजपुर,से डा,रांय स्कूल बैंक, कांलौनी मार्ग पर सड़कें खुदी पड़ी है ठीक है जी डेढ़ फीट के गड्ढे हो रखे हैं जिससे आने जाने वालों के लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा होती है और बुजुर्ग और स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन ऐसे गड्ढों में घर जाते हैं जिससे बच्चे और बुजुर्ग घायल हो जाते हैं लेकिन नगर निगम और आगरा जिला प्रशासन पूरी तरह से अपनी आंख बंद करें सोया हुआ है जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं दूसरी शादी ना होने के कारण क्षेत्र में चल रहे हैं
जबकि सावन का पहला सोमवार राजेश्वर मंदिर मैं भव्य मेला लगने जा रहा है अगर यही हालात रहे आने जाने वालों के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो कि सबका साथ सबका विकास योगी सरकार का नारा इन हालातों को देखते हुए खेल नजर आ रहा है मंदिर जाने आने में लोगों को भारी समस्या का सामना करना उत्तर पड़ता है आप रोज की तरह आवाज आई होती है तो राजेश्वर मंदिर पर लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है उपस्थिति में टूटी हुई सड़क मैं गढ़डे से ्राचीन शिव मंदिर पर लगने बाला मेला मैं आने वाले दूरदराज के लाखों लोगों के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है और निकलने वाली झांकियां अन्य प्रकार की धार्मिक परंपरागत तरीके से रस में और पूजा पाठ करने वालों के लिए यह रास्ता पूरी तरीके से अब रोहतक बना हुआ है अगर नगर निगम और आगरा जिला प्रशासन नहीं जाएगा क्षेत्रीय जनता कभी भी आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर निगम की ही होगी आगरा प्रशासन से अपील है के सावन (श्रावण) का पवित्र महीना 4 जुलाई मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष श्रावण मास के सावन के पहले 10 जुलाई सोमवार को शहर के चारों कोनों पर स्थित शिवालयों पर भव्य मेले लगना प्रारंभ हो जाएंगे । प्रथम सोमवार को राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर पर, द्वितीय सोमवार 17 जुलाई को बल्केश्वर स्थित बल्केश्वर महादेव मंदिर पर, तृतीय सोमवार पर सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर पर और चतुर्थ सोमवार को शाहगंज स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर भव्य मेला लगाया जाता है। इसके साथ शहर के मध्य में स्थित रावली और श्रीमनः कामेश्वर महादेव मंदिर पर भी सावन के प्रत्येक सोमवार को आस्था का ज्वार उमड़ता है।राजेश्वर महादेव मंदिर मेले मे चन्द दिन शेष बचे है लेकिन अभी तक शासन,प्रशासन,नगर निगम,लोक निर्माण विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों का ध्यान बाग राजपुर मंदिर से लेकर बैक कांलौनी मार्ग जहाँ गहरे गहरे गढ़डे व डा,रायं स्कूल के निकट जलभराव तक नही गया है इसी मार्ग से होकर लाखो की तहत मे श्रदालू 10जुलाई को मंदिर पर जायेगे,लेकिन संमबधित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि अभी तक अंन्जान बने हुए है,नगरआयुक्त,प्रशासन के मेले से पूर्व किये गये इंतजाम के वायदे खोखले सबित हो रहे है जिसका जीवांत उदाहरण मेले मार्ग की नरकीय व गढ़डे युक्त सड़के है। इस मौके पर समाजसेवी डा,मौ,साबिर,मौ,रिजवान कुरैशी,संगीत बाबु,वाहिद अब्बास,पप्पू जनरेटर बाले,प्रदीप जयंत आदि ने अति शीघ्र समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की है