
<span;>साईं सेवा संस्था के द्वारा गंगा दशहरा पर शरबत वितरण आवास विकास कालोनी में किया गया।
<span;>संस्था की अध्यक्ष ऋतु वर्मा ने बताया,आज के दिन गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था,भागीरथ जी अपने पूर्वजों के दशहरा पर गंगा को धरती पर लाए थे।
<span;>गंगा को भागीरथ गंगा भी कह जाता है।
<span;>आज के दिन गंगा स्नान से सारे पाप धुल जाते है,और आज के दिन दान करने से हमे पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है,कार्यक्रम में सोनू वर्मा,ज्ञानेद्र वर्मा ,यश वर्मा,माधव वर्मा,
पीहू,पारुल कुशवाह,पूनम गौतम,उषा कुशवाह, मंजू सुतैल, रेखा बरेजा,प्रियंका गुप्ता,प्रकाशनी सिंह,अंजू गौतम अंगूरी गौतम,तिवारी शिप्रा तिवारी, राजीव पंडित,अनिल कुशवाह,कपिल कपिल कपिल,कमल लालवानी आदि उपस्थित रहे। आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट