
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
भजन संध्या में झूमे साई के भक्त,
आज शिव साईं मंदिर,औलिया रोड छिपीटोला आगरा की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में,सजा फूल बंगला बाबा के भक्तों ने पूजा अर्चना की,जगमग रंग बिरंगी रोशनी से भव्य सजा मंदिर,म्यूज़िकल ग्रुप पार्टी के कलाकारों द्वारा,बाबा के भक्ति भजनों की स्वर लहरियों में,मानो शिरडी वाले साई बाबा के दर्शन हो रहे हो,
भजन पर बाबा के भक्तों ने झूमते नाचते बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति के साथ,
आरती ततपश्चात सभी भक्तों ने भोग प्रसादी भंडारे का वितरण हुआ,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट