
<span;>सरताज- ए-आगरा हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला का कुल शरीफ व उर्स मुबारक||tv92news|
<span;>सरताज- ए-आगरा हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला का कुल शरीफ,आगरा गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी चांद की तारीख ,9 सफर हिजरी 27 अगस्त दिन रविवार को,सज्जादा नशीन व मुतावल्ली हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई ,व नायब सज्जादगान हजरत सैय्यद विराशत अली अबुल ,हज़रत सैय्यद इशाअत अली अबुल उलाई,हजरत सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई व अपने परिवार जनो,व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अल्पसंख्यकों के मशीहा जनाब असपाक सैफी व इरफान कुरैशी,के साथ दरगाह में कुल शरीफ की रस्म अदा की गई ।
सबसे पहले दरगाह में कुरान शरीफ की तिलावत की गई,इसके बाद चारो और गुलाब जल व इतर की वर्षा की गई,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट