
<span;>विद्यार्थी सम्मान समारोह इष्टदेव भगवान झुलेलाल साहिब की आराधना ज्योत प्रज्वलित कर ,पूज्य श्री झूलेलाल बहराणा कमेटी जयपुर हाउस आगरा द्वारा,आज विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया,झूलेलाल भवन जयपुर हाउस पर 75 सिंधी समाज के बालक बालिकाओं का जोशीला सम्मान पूज्य श्री झूलेलाल बहराणा कमेटी के द्वारा किया गया,
इस मौके पर परिवार के लोग सम्मान समारोह कार्यक्रम में बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित रहे,आगरा से टीवी नाइंटी टू न्यूज़ के लिए अनीस सैफी की रिपोर्ट