
ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया-
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जिला अधिकारी औरैया नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थिति मानस सभागार में पीस कमेटी की हुई बैठक।
पीस कमेटी की वैठक में सम्भ्रांत नागरिकों, मौलवियों ने रखी अपनी-अपनी बात।
जिला अधिकारी औरैया नेहा प्रकाश ने कहा कि आप लोग शांति पूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाये, अनेकता में एकता ही देश की पहचान है।
जिला अधिकारी औरैया ने सम्भ्रांत लोगों के सुझाव पर ध्यान देने के अधिकारियों को दिये निर्देश।
जिला अधिकारी औरैया नेहा प्रकाश ने बिजली पानी साफ सफाई की व्यबस्था को दुरुस्त रखने के दिये निर्देश।
जिला अधिकारी औरैया नेहा प्रकाश ने धर्म गुरुओं, सम्भ्रांत लोगों से अपील की वह किसी के बहकावे में न आये और न ही किसी धर्म सम्प्रदाय के सम्बंध में भड़काउ टिप्पणी करें।
पीस कमेटी की वैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी, व गणमान्य नागरिक रहे मौजूद। रिपोर्ट-संजीव कुमार