
आगरा नगर निगम के अधिकारी निगम कर्मचारियों से करा रहे निजी काम ,शहर में गंदगी और जलभराव से जनता नरकीय जीवन जीने को मजबूर ,सफाई व्यवस्था मोहल्लों से दूर जनता गन्दगी में रहने को मजबूर,
ताज नगरी आगरा शहर भर में वर्षात की हल्की पहली बारिश में ही, पूरा शहर पानी से जलमग्न हो गया,शहर के मुख्य मार्गों से लेकर ,गली मोहल्लों में पानी ही पानी दिखने लगा ,पानी भर जाने के कारण लोग नगर निगम की लापरवाही को देख, मन ही मन कोसने लगे,एक नजर स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती कुछ वीडियोज,
आगरा नगर निगम के ताजगंज जॉन अंतर्गत,स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप गौतम के कार्यक्षेत्र वाले, बार्ड 61 ख़्वासपुरा 49 नरीपुरा,35 सोहल्ला,22 के नारकीय हालात हैं ,जगह जगह प्लॉट में कूड़े और गंदगी के ढेर जमा है, नालियां सिल्ट से भरी पड़ी है ,नालियों का गंदा पानी गलियों में भरा है,जिसके कारण बच्चे बुजुर्ग गिरकर के चुटेल हो रहे हैं,तो वहीं पर स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट