
राजस्थान का सीकर धाम बना आगरा, निशान यात्रा में उमड़ा भक्तों के आस्था का जन सैलाब,
महालक्ष्मी भक्त मंडल ने निकाली जीवनी मंडी तक निशान यात्रा,
निशान यात्रा में शामिल हुए 2000 से अधिक श्रद्धालु, जिसमें घोड़े,ऊंट,झांकियां रहीं आकर्षक अद्भुत नजारा,
निशान यात्रा तीन किलो मीटर की यात्रा तय हुई तीन घंटे में,विधायक ने की अगुवाई, पुलिस फोर्स का रहा पुख्ता इंतजामात ,
भव्य यात्रा का पग पग पर अद्भुत स्वागत,बैंड,डीजे और ढोल पर नाचे श्रद्धालु,भक्ति में डूबा आगरा शहर,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट