
<span;>आगरा ताजमहल के बाहर सामान बेचने वाले छोटे-छोटे गरीब बच्चों के लिए क्या पुलिस ऐसा भी कर सकती है ?
<span;> ताज सुरक्षा अधिकारियों ने पाठशाला की शुरुआत की।
<span;>पुलिस द्वारा किए गए कई काम ऐसे भी है,जो समाज में लोगों के लिए एक मिसाल बन गए हैं। जहां एक ओर पुलिस के डंडे को लेकर लोगों में खौफ व्याप्त रहता है और खौफ होना भी चाहिए क्योंकि एक कहावत है, भय बिन प्रीत ना होए, लेकिन दूसरी ओर पुलिस का ऐसा रूप भी है जिसे बच्चे अपना आइडियल यानी प्रेरणा स्रोत मानकर उनकी तरह भविष्य में बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।ताज सुरक्षा एसीपी, सैयद अरीब अहमद ने बताया ताजमहल पर छोटे-छोटे बच्चे हौकर का काम करते थे I और स्कूल जाने के बजाए पर्यटकों को परेशान करने का काम थे I सामाजिक जिम्मेदारी मानकर ताज सुरक्षा में तैनात पुलिस, प्रभारी निरीक्षक पर्यटन रीना चौधरी, तिलकराम व एस आई सरवर खान, एस आई मनोज कुमार , इनको लेकर आई है I हम इनको पढ़ाने का काम भी करा रहे हैं I इनमें कुछ बच्चे ऐसे है,जो सुलेचन तथा अन्य मादक पदार्थों का नशा करते थे ,उनका नशा मुक्ति कार्यक्रम भी हम चला रहे है ,जिससे आज 80% बच्चों मे सुधार आया है ,यह पाठशाला सप्ताह में 3 दिन चलती है I
मंगलवार शनिवार ,रविवार जिसमें पहले हमने 10 सेशन में साइक्लोजिकल प्रोफाइल किया ,और उनके माता-पिता से मिलकर बात भी की। जो बच्चे स्कूल जाने लायक है, उनको स्कूल भी भेजा जाएगा, ताकि इन बच्चों का सही से पालन पोषण का ध्यान रखा जाए ये बच्चे आगे भारत का नाम रोशन करें। एसीपी सैयद अरीब ने इस नेक और बड़ी पहल में कई एनजीओ का भी सहारा लिया तथा कई बड़े-बड़े मनोवैज्ञानिकों एवं समाजसेवियों को भी बच्चों से मिलाने तथा उनके बारे में सही मार्गदर्शन लेने के लिए यहां बुलाकर बच्चों के साथ रूबरू कराया। एसीपी के साथ-साथ इस बड़ी मुहिम में उनके पूरे स्टाफ के भी अतुलनीय योगदान को नकारा नहीं जा सकता, अपने पूरे जोश के साथ इस मुहिम में एसीपी के कंधे से कंधा मिलाकर हर पल अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभा रहे हैं। बाहर से आए हुए सभी अतिथि गण बच्चों से मिलने के उपरांत बेहद प्रफुल्लित नजर आए, और उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के इस नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग देने का भी वादा किया। एसीपी सैयद अरीब ने यह भी बताया कि आगे चलकर इन बच्चों के मां-बाप के साथ भी काउंसलिंग की जाएगी तथा बच्चों के भविष्य और उनके सपनों में नई उड़ान देने के लिए के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए वहां पर उपस्थित हुए-डॉ एसके दत्ता, केंद्र सरकार बीजेपी स्पोक्सपर्सन, डॉ मिश्रा-भारत की प्रथम श्रेणी के मनोवैज्ञानिक, एमडीआई गुड़गांव के दो प्रोफेसर, एके जैन एवं अन्य, समाजसेवी नवीन गुप्ता एवं उनकी पत्नी अंजू गुप्ता, हिंदुस्तान कॉलेज फरैह के प्रोफ़ेसर गढ़ इत्यादि।