
POLICE COMMISSIONERATE AGRA
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा, थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन के विवाद में जान से मारने की नियत से फायर करने वाली घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तगण को सूचना प्राप्त होने के मात्र 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कार, 01 पिस्टल म 04 जिन्दा कारतूस एवं 03 मोबाइल हुए बरामद…..
दिनांक 09.08.2023 को वादी द्वारा थाना हरीपर्वत पर सूचना दी गयी कि मेरा पुष्पेन्द्र यादव, नीरज यादव एवं अक्षय तोमर से पैसे के लेन-देन में विवाद चल रहा है। मैंने पहले भी इनसे कई बार हिसाब करने के लिए बोला था। दिनांक 01/02.08.2023 की रात्रि में मैं अपने दोस्तों के साथ कार से भगवान टॉकीज से अपने गांव धांधुपुरा ताजगंज जा रहा था, इस दौरान सूरसदन चौराहे के पास पीछे से एक गाड़ी ने आकर हमारी कार को रोक लिया। गाड़ी में बैठे पुष्पेन्द्र यादव, नीरज यादव एवं अक्षय तोमर हमारे साथ गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की नियत से हम लोगों पर फायर कर दिया, जिसमें हम लोग बाल-बाल बच गये तथा अपनी जान बचाकर गाड़ी लेकर भाग निकले। इस सम्बन्ध में थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0 369 / 2023 धारा 307/504 भादवि पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त, नगर के कुशल नेतृत्व में, सहायक पुलिस आयुक्त, हरीपर्वत के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हरीपर्वत को टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में दिनांक 09/10.08.2023 को थाना पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त
अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी कैमरों को चैक किया
जा रहा था, इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 01/02.08.2023 को
सूरसदन
चौराहा पर सरेआम फायरिंग करने वाले 03 बदमाश आज उसी गाड़ी से भगवान टॉकीज
होते हुए सिकन्दरा की ओर जाने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम एनएच-2 हाइवे पर भगवान टॉकीज की ओर से सिकन्दरा चौराहा जाने वाली सड़क पर बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगी। कुछ समय पश्चात पुलिस टीम को एक कार दिखायी दी। पुलिस टीम को चैकिंग करता देख कार सवार व्यक्ति कार मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर तीनों अभियुक्तगण को आईएसबीटी बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कार मारुति रिट्स, 01 पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं 03 मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ का विवरण:-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अपना नाम नीरज यादव, पुष्पेन्द्र यादव एवं अक्षय तोमर बताया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम तीनों एक दूसरे के मित्र हैं तथा हमारी लखन व संदीप से पैसों के लेन-देन को लेकर रंजिश चली आ रही है। दिनांक 01/02.08.2023 की रात्रि में हम तीनों इसी रिट्ज कार से घूमने फिरने व मौज मस्ती करने के लिये निकले थे, एम. जी. रोड पर शाह मार्केट के पास हमें लखन व संदीप स्विफ्ट कार के पास खड़े हुए दिखाई दिये । हम तीनों उन दोनों को गालियाँ देते हुये सूरसदन की चौराहा की ओर बढ़े तभी संदीप व लखन अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके हमारा पीछा करने लगे। हम लोगों ने सूरसदन चौराहा पर आकर गाड़ी को दूसरी साइड में लेकर रोका, वे भी हमारे पीछे आकर गाड़ी रोकने लगे तो हम तीनों की सहमति पर पुष्पेन्द्र यादव ने इसी पिस्टल से लखन व संदीप को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें वे अपनी जान बचाकर हरीपर्वत चौराहा की ओर भाग गये थे।
अभियुक्तगण का विवरण:- 1. नीरज यादव पुत्र गिर्राज निवासी ग्राम बुढाना थाना ताजगंज आगरा।
2. पुष्पेन्द्र यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम अरतौनी थाना सिकन्दरा आगरा 3. अक्षय तोमर पुत्र कौशलेन्द्र तोमर निवासी आवास विकास कालोनी थाना सिकन्दरा आगरा
जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं 03 मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ का विवरण:-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अपना नाम नीरज यादव, पुष्पेन्द्र यादव एवं अक्षय तोमर बताया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम तीनों एक दूसरे के मित्र हैं तथा हमारी लखन व संदीप से पैसों के लेन-देन को लेकर रंजिश चली आ रही है। दिनांक 01/02.08.2023 की रात्रि में हम तीनों इसी रिट्ज कार से घूमने फिरने व मौज मस्ती करने के लिये निकले थे, एम.जी. रोड पर शाह मार्केट के पास हमें लखन व संदीप स्विफ्ट कार के पास खड़े हुए दिखाई दिये । हम तीनों उन दोनों को गालियाँ देते हुये सूरसदन की चौराहा की ओर बढ़े तभी संदीप व लखन अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके हमारा पीछा करने लगे। हम लोगों ने सूरसदन चौराहा पर आकर गाड़ी को दूसरी साइड में लेकर रोका, वे भी हमारे पीछे आकर गाड़ी रोकने लगे तो हम तीनों की सहमति पर पुष्पेन्द्र यादव ने इसी पिस्टल से लखन व संदीप को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें वे अपनी जान बचाकर हरीपर्वत चौराहा की ओर भाग गये थे।
अभियुक्तगण का विवरण:-
1. नीरज यादव पुत्र गिर्राज निवासी ग्राम बुढाना थाना ताजगंज आगरा। 2. पुष्पेन्द्र यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम अरतौनी थाना सिकन्दरा आगरा 3. अक्षय तोमर पुत्र कौशलेन्द्र तोमर निवासी आवास विकास कालोनी थाना सिकन्दरा आगरा।
बरामदगी का विवरण:-
1. 01 मारुति रिट्स (घटना में प्रयुक्त) ।
2. 01 पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर
3. 03 मोबाइल।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त पुष्पेन्द्र यादव-
1. मु0अ0सं0 369 / 2023 धारा 307/504/34 भादवि थाना हरीपर्वत आगरा। 2. मु0अ0सं0 370/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हरीपर्वत आगरा।
3. मु0अ0सं0 687/2023 धारा 354/504/506 भादवि थाना ताजगंज आगरा।
अभियुक्त नीरज यादव-
1. मु0अ0सं0 369 / 2023 धारा 307/504/34 भादवि थाना हरीपर्वत आगरा। 2. मु0अ0सं0 032 /2022 धारा 323/325/504 भादवि थाना ताजगंज आगरा। 3. मु0अ0सं0 113/2022 धारा 147/323/504 भादवि थाना ताजगंज आगरा।
अभियुक्त अक्षय तोमर-
1. मु0अ0सं0 369/2023 धारा 307/504/34 भादवि थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा
2. मु0अ0सं0 286/2021 धारा 352/427/504/506 भादवि थाना सिकन्दरा आगरा।
पुलिस टीम का विवरण:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा। 2. उ0नि0 श्री मोहित सिंह थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा ।
3. उ0नि0 श्री निषामक त्यागी थाना हरीपर्वत, कमिश्ररेट आगरा।
4. उ0नि0 श्री नितिन यादव थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा ।
5. का0 अंकित कुमार, का0 गौतम कुमार, का0 मोहित थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा 6. हे0का0 आशीष शाक्य एवं कां० रुस्तम सर्विलांस टीम, कमिश्नरेट आगरा।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट आगरा