
बेटी के प्रेमी ने व्यापारी की पत्नी की चाकुओं से ,गोदकर की गई हत्या का, आगरा पुलिस ने किया खुलासा,
सिकंदरा थाना क्षेत्र के ककरेठा में बनखंडी महादेव मंदिर के पास, यमुना किनारे पर मिली थी लाश।
शास्त्रीपुरम (सिकंदरा) स्थित भावना एरोमा निवासी,कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजली बजाज का गुरुवार को मिला था शव।
बुधवार दोपहर से लापता थी अंजलि, पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी।
कारोबारी की नाबालिग बेटी के प्रेमी प्रखर गुप्ता ने अपने एक दोस्त के साथ, हत्या की घटना को दिया था अंजाम ,
आगरा पुलिस ने दोनों हत्यारों को किया गिरफ्तार ,जिसकी जानकारी डीसीपी नगर श्री विकास कुमार ने प्रेसवार्ता में दी, आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट