
आगरा शहर की जानी-मानी संस्था फ्रेंड्स थिएटर्स ग्रुप आगरा कोरोना काल के बाद नाट्य जगत में अपनी ग्रीष्म कालीन नाटय प्रशिक्षण शिविर से वापस लौट रही है। प्रशिक्षण का प्रारंभ 20 मई से नामनेर स्थित होटल सूर्या पर किया जाएगा। 20 मई से सायं 4 बजे से 6:30 बजे तक प्रतिदिन चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में विद्या के विभिन्न पक्षी अभिनय, संगीत, मेकअप, निर्देशक आदि का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही एक लघु नाटय प्रमुति तैयार कराई जाएगी।
निर्देशक कुलदीप त्यागी के निर्देशन में चलने वाले उक्त शिविर में समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में अतिथि विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिविर के सह निदेशक अश्वनी सिंह और सुभाष चंद्र संस्था के निदेशक समीर सिंघल ने बताया कि प्रतिभाग करने के इच्छुक युवक युवती 20 मई तक होटल सूर्या नामनेर चौराहे पर संपर्क कर सकते हैं