
आगरा पर्यटक से मारपीट के मामले में 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए आरोपी ,बण्डा पुत्र संजय ,सुनील,छोटू,दीपक,नागा,जिसमें लुक्का,बन्टी पुत्र राज,शिवा,फरार है ,कुल 8 लोगों पर धारा 147/323/504/506 में मुकमा दर्ज किया गया है,
थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का किया था गठन
अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम जुटी
सोमवार दोपहर को गाडी टच हो जाने से गुसाये परिक्रमार्थियों ने दिल्ली से ताज़ देखने आये पर्यटक की लाठी डंडो से लगायी थी पिटाई
पेठा स्टोर की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ था पूरा घटना क्रम,दुकान पर काम कर रहे युवक ने बताया जिस बक्त पर्यटक के साथ मारपीट कर रहे कबड़ियों ने उससे एक बात को बार बार बोला कि वीडियो को डिलेट कर ,आखिर ऐसी क्या खास बात थी उस वीडियो में जिसे कबड़िया डिलेट करने को लेकर उसके साथ बेरहमी से पिटाई की ,यह एक जांच का विषय है ,उसके बाद जाते जाते दुकान पर बैठे दुकानदार से कहा अगर वीडियो को वायरल किया या किसी को बताया तो तेरी खेर नही ,
घटना थाना ताज़गंज के बसई चौकी से महज 100 मीटर की दूरी का मामला आगरा से अनीस खान की रिपोर्ट