
थाना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर में एक युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करदी ।
प्रवीन नामक युवक ,और उसकी पत्नी नैना मैं आए दिन हुआ करता था, छोटी छोटी बात पर झगड़ा ।
दोनों ने 8 माह पहले ही,लव मैरिज को अरेंज मैरिज कर किया था विवाह ।
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक ,जब से शादी हुई है उसके कुछ दिन बाद से ही, दोनों में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर ,हुआ करता था झगड़ा ।
प्रकाश नगर क्षेत्र में एक मकान में दोनों साथ रह रहे थे,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट