
पत्नी बच्चों को छोड़ पति दूसरी महिला के साथ फरार पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया तो महिला ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर की आत्मदाह की कोशिश
एंकर आगरा के थाना शाहगंज के अंतर्गत न्यूज़ शाहगंज 35 m.i.g. निवासी महिला का पति उस समय दूसरी महिला के साथ घर में रखे जेवर और पैसे लेकर के दूसरी महिला के साथ फरार हो गया तब महिला अपने मायके गई थी पीड़ित महिला जब घर वापस लौटी तो घर में ताला लगा दे वह हक्की बक्की रह गई, पीड़ित महिला के द्वारा जब अपने ही घर में लगे ताले को खोलने की कोशिश की तो पीछे से 112 की पुलिस महिला के घर पहुंच गई और महिला से ही घर का ताला खोलने का कारण पूछने लगी जिस पर महिला ने अपने आप को उपरोक्त घर का मालिक बताते हुए अपने घर आने की बात कही,
जिस पर पुलिस ने बताया कि उपरोक्त मकान के स्वामी चंद्रलोक चौधरी ने हमें यह सूचना दी है कि जो महिला उनके घर का ताला तोड़ रही है उससे उसका कोई लेना-देना नहीं है वह उसे काफी समय पहले तलाक दे चुका है इतना सुनकर महिला के होश उड़ गए जैसे तैसे पीड़ित महिला पुलिस की सहायता से अपने घर में प्रवेश कर पाई।
Vo 1 पीड़ित महिला का आरोप है कि घर में घुसने के बाद में जब उसने अपने घर में अलमारी में रखे जेवर और पैसे देखें तो वह गायब थे इतना ही नहीं दहेज में घरवालों के द्वारा दिया गया सामान भी पीड़िता के पति ने तोड़फोड़ के स्टोर में रख दिया,
वायट पीड़िता
Vio2 पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी पति उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकाल कर के अपने साथ ले गया है जिसमें पूरा घटनाक्रम छुपा हुआ है,
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति चंद्रलोक चौधरी अपने तीन चार दोस्तों को रोजाना घर पर लाता था और घर पर लाकर के शराब पिलाने के बाद में उसे उनके साथ में परोसने का दबाव बनाता था महिला के द्वारा विरोध करने पर उसके साथ में मारपीट की जाती थी यदि महिला द्वारा अधिक विरोध किया जाता था तो उसका पति उसे तलाक देकर घर से निकालने की धमकी देता था अपने परिवार को बचाए जाने के लिए वह अपने पति की प्रताड़ना को सह कर चुप रह जाती थी ।
वायट पीड़िता
पीड़ित महिला का कहना है कि उसने घटना की जानकारी कई बार स्थानीय थाने को दी लेकिन थाना शाहगंज पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई न करते हुए उसे थाने बार-बार टहलाती रही, जिससे परेशान होकर के वह आज पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची थी जहां पर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी इससे पहले पीड़िता अपने आप को आग के हवाले कर दी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस कमिश्नर के सामने पेश किया जिस पर पुलिस कमिश्नर प्रतिन्दर सिंह ने थाना शाहगंज प्रभारी को तत्काल बुलाकर पीड़ित महिला का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए,
वायट पीड़िता
Vio 3 पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना प्रभारी शाहगंज उन्हें उनके घर पर ही छोड़ गए और कई घंटे बीतने के बावजूद भी उनका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है ,
बड़ा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और आगरा के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह के द्वारा थानों पर पीड़ितों की सुनवाई होने और उन्हें न्याय देने के लाख दावे करते हो मगर इस घटना ने उनके इन दावों की पोल खोल कर रख दी है