
<span;>आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को नेमिनाथ आयुर्वेदिक हॉस्पिटल कुबेरपुर पर छात्रों से संवाद का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर प्रजापति मंत्री जिला कारागार एवं होमगार्ड उत्तर प्रदेश सरकार थे उन्होंने छात्रों को बताया कि हमें अपने जीवन में जल को वायु को प्रदूषित होने से बचना चाहिए जिससे साफ जल वायु सूर्य रोशनी हमें प्राप्त हो सके तथा जिनकी कोई भी कीमत हम अदा नहीं करते हैं लेकिन फिर भी यह हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा अतिथि श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल प्रदेश मंत्री भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित उत्तर प्रदेश ने कहा की युवा शक्ति अत्यंत प्रभावशाली होती है उसको सही दिशा में भाव में ले जाना अत्यंत आवश्यक होता है
उसी से देश व समाज सही दिशा में अग्रसारित होता है इस अवसर पर अस्पताल के अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता जी वह डायरेक्टर श्री दीपेश जी प्रधानाचार्य जी अन्य सहायक गढ़ श्री सुबोध जी अभिलाष जी साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की और छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया कार्यक्रम की पश्चात सभी अतिथि करने वृक्षारोपण भी किया
<span;>भवदीय
<span;> वीरेंद्र कुमार मित्तल
<span;>प्रदेश मंत्री
<span;>भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित उत्तर प्रदेश