
आज आगरा में नसा मुक्ति दिवस के मौके पर ,जिला समाज कल्याण अधिकारी आगरा द्वारा अवगत कराया,नसा मुक्ति अभियान जो कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ है,26 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रुप में,
जन जागरण अभियान को पैदल रैली का आयोजन किया गया
है,जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आगरा द्वारा किया गया,जो विकास भवन से हरी पर्वत चौराहे तक रैली को निकाला गया,उसके बाद हरी पर्वत चौराहे से वापस होकर,विकास भवन संजय प्लेस पर समाप्त हुई,आगरा से शमीम अनवर की रिपोर्ट