
द केरला स्टोरी फिल्म की अभिनेत्री आसिफा का किरदार निभाने वाली,आगरा की सोनिया बालानी का आज आगरा अपने शहर में जोरदार स्वागत किया गया,उसके बाद श्री कृष्ण गौशाला कोठी मीनाबाजार शाहगंज आगरा पर, पत्रकारों से रूबरू हुई। उन्होंने फिल्म को लेकर, पत्रकारों से विस्तार से चर्चा की,अब तक फिल्म व सीरियलों में किरदार निभाने की प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी,
आपको बतादें जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति ने,सोनिया बालानी जी का स्मृति चिन्ह देकर ,शाल पहनाकर सम्मान किया। पत्रकार वार्ता में योगी रुद्रनाथ ,सोनिया बालानी के पिता रमेश बालानी, समाजसेवी हेमंत भोजवानी ,समाज सेवी श्याम भोजबानी,मनोज नोतनानी,जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति से जुडे ,सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट