
<span;>पति ने पत्नी को किन्नर बता शादी के 5 दिन बाद ही घर से निकाला
<span;>हर लड़की की एक चाह होती है की उसके सपनों का राजकुमार उसको बहुत प्यार करने वाला मिले । एक दुलहन की हाथों की मेंहदी का रंग फीका भी नही पड़ पाया था उससे पहले ही दहेज लोभियों ने उसको घर से बाहर निकाल दिया।नई नवेली दुल्हन को ससुराल पक्ष ने पहले दिन से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । और शादी के पांच दिन बाद पीड़िता को उसके गांव के बाहर छोड़ कर चला गया। बताते चलें कि थाना फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की की 20 मई को शादी हुई थी लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से अपनी बेटी की शादी खूब धूम धाम से को थी। शादी के कुछ दिनों बाद दहेज किसान को जब लड़की पक्ष ने पूरा नही किया तो दहेज लोभियों ने लड़की को किन्नर बता घर से निकाल दिया । घर आने पर लड़की ने बताया कि उसके साथ ससुराल में बहुत बुरा हुआ है
दुलहन को ससुराल की महिलाओं ने निर्वस्त्र कर के उसके गुटांगों को देखा गया कि वो किन्नर है या नही । आज पीड़िता का परिवार अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से मिला और न्याय की गुहार लगाई है। अपर पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच कर आर्यवाही के आदेश दिए हैं।
<span;>बाइट :: केशव चौधरी अपर पुलिस आयुक्त आगरा
<span;>बाइट :: पीड़िता रामश्री
<span;>बाइट :: पीड़िता की मां दाग श्री