
<span;>थाना कोतवाली एसीपी डॉ, सुकन्या शर्मा ने की फूलों के ताजिए को लेकर अहम बैठक|Tv92News|
थाना कोतवाली एसीपी डॉ सुकन्या शर्मा ने आज पाय चौकी पर बैठक कर ताजिया कमेटी पदाधिकारियों से मोहर्रम पर्व की तैयारियों की जानकारी ली ताजिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी शाहिद ने बताया कि तैयारियां जोरों पर चल रही है वही हाल ही में बनाए गए सर्वसम्मति से संरक्षक हाजी सूफी बुंदान शमी आगाई सैयद इरफान अहमद सलीम पार्षद नवीन चंद्र शर्मा पूर्व पार्षद रफत उल्लाह खान इस्माइल सनी के साथ एएसपी सुकन्या शर्मा ने वार्ता की मोहर्रम पर्व शुरू होने में मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं जिसको लेकर पाय चौकी कटरा दबके यान फूलों वाले चाहिए कि इमामबाड़े पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं वही एएसपी थाना कोतवाली डॉ सुकन्या शर्मा ने कहा कि इस बार के मोहर्रम बड़ी ही अकीदत के साथ मनाए जाएंगे आने वाले किसी भी जायरीन को किसी भी बात की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी जगह जगह सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस बलों की जूतियां लगाई जाएगी आगामी 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार की शाम से फूलों वाला ताजिया पाया चौकी कटरा दबके यान के इमामबाड़े पर फूलों वाला तकिया रख दिया जाएगा तथा सोशल मीडिया से भी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी गली कूचे में पुलिस बल तैनात कर आने वाले अकीदत मन दो को पूर्ण सहयोग पुलिस से मिलेगा शरारती तत्वों पर निगाह रखी जाएगी इस बीच किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा धार्मिक आयोजन के तहत शरारती के लोगों पर सकती से कारवाही पुलिस द्वारा की जाएगी आने वाली 26 तारीख को मोहर्रम पर्व की 7 तारीख होने के कारण पाई चौकी इमामबाड़े पर पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी वही अबुल उलाईं शेख कमेटी व फूलों वाले ताजिया कमेटी में बनाए गए संरक्षक हाजी सूफी बुंदन मियां ने बताया कि ऐतिहासिक फूलों वाले ताजिए की सभी व्यवस्थाएं संपूर्ण रुप से दुरुस्त की जा रही हैं तथा प्रशासन की ओर से भी सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर कार्य संपूर्ण रुप से पूर्ण किए जा रहे हैं थाना कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम पर्व पर ताजिए सबील वह लंगर के लिए जगह जगह मंच बनाए जाते हैं जिसको देखते हुए प्रशासन सभी मंचों के आसपास पुलिस ड्यूटी लगाए जिससे कि शरारती तत्व के लोग कोई शरारत ना कर सके टीला पाई चौकी पर भी ताजिए बुराखा 26 तारीख से रख दी जाएंगी जिसको लेकर क्षेत्र में काफी आवागमन अकीदत मन दो का रहता है जोकि 3 दिन तक चलता है सभी लोगों से अपील है कि मोहर्रम पर्व को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस का सभी लोग सहयोग करें बैठक में मुख्य रूप से हाजी शाहिद हुसैन शमी आगाई सैयद इरफान अहमद सलीम इस्माइल सनी पार्षद नवीन चंद्र शर्मा पूर्व पार्षद रफत उल्लाह खान हाजी कामरान शरीफ खान मोहम्मद शान इमरान आदि लोग शामिल थे