
मोहर्रम की 10 तारिक आगरा के करवाला इमाम चोक में सुफुर्दे खाक हुए,फूलों के ताजिये के साथ शहर के सभी ताजिये,
हज़रत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की याद में मोहर्रम को, अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पुलिस बल का बहुत बड़ा इंतजामत देखा गया।
एसीपी कोतवाली डॉक्टर सुकन्या,एसीपी न्यू आगरा सैयद अरीब अहमद, एसीपी हरी पर्वत रवि कुमार गुप्ता, डीएसपी ट्रैफिक अरुण चन्द, बहुत ही शांति पूर्वक माहौल बना रखा,और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई।आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट