
चांटे की गूंज पहुंची अल्पसंख्यक आयोग,
मेरठ मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के एक स्कूल में, टीचर द्वारा अन्य बच्चों से चांटे पढ़वाने व कुछ अ शब्दों का प्रयोग करने का मामला,अब अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ तक पहुंच गया है।
आपको बतादें इस मामले में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष,श्री असपाक सैफी से हमने बात की, तो उन्होंने बताया,आयोग ने
मुजफ्फरनगर के डीएम व एसएसपी से आख्या तलब कर ली है। मेरे द्वारा इस पूरे मामले को स्वयं संज्ञान में लिया है,और आयोग में
आख्या के साथ डीएम और एसएसपी को आयोग ने तलब किया है,जिसकी अल्पसंख्यक आयोग में सुनवाई 6/9/2023 को होनी है,जहा मुजफ्फर नगर के डीएम एसएसपी व टीचर को तलब किया गया है,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट