
जनपद आगरा के कोठी मीना बाजार में सावन महोत्सव मेले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है. जिसका उदघाटन आज दिनांक 20.08.2023 दिन रविवार को दक्षिण विधानसभा से विधायक / केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के सुपुत्र अलौकिक उपाध्याय ने फीता काटकर किया। अलौकिक उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिये क्योंकि भागदौड़ भरी जिन्दगी में मनोरंजन के साधन होना भी काफी जरूरी है।
मेला आयोजक सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि आज की जरूरतों और बढ़ती हुई मंहगाई को देखते हुये हम लगातार इसी प्रकार से आयोजन करते हुए आ रहे है जिसमें क्षेत्रवासियो को मिलती है, झूलों की मस्ती और शॉपिंग भी सस्ती इसी प्रकार हम आज 20 अगस्त से 10 सितम्बर 2023 तक कोठी मीना बाजार में सावन महोत्सव मेले का आयोजन भव्य तरीके से कर रहे है, अबकी बार इस मेले में आकर्षण का मुख्य केन्द्र लन्दन ब्रिज रहेगा। जो कि सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा।
इसके साथ साथ सावन महोत्सव में सूरज की सुपर सॉफ्टी, लुधियाना की कॉटन साइट, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की कॉकरी, कलकत्ता का लैदर पर्स, फिरोजाबाद की चूडियो जयपुर के कंगन, कानपुर और बनारस की साड़ियों, बॉम्बे की ज्वैलरी, गुजरात का किचिन सैट, लुधियाना के लेडिज कुर्ती, खाने पीने का भरपूर सामान सहित राजस्थान की ऊँट की सवारी, आसमानी झूला, नाव झूला, ब्रेक डाँस सहित बच्चों के एवं भूतबंगला तक का आनन्द मिलेगा।