
किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार आगरा में कक्षा पी जी से कक्षा यूकेजी तक के विद्यार्थियो के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया l जिसमे नन्हें नन्हें बच्चों ने पूल पार्टी संबंधी वस्त्रों को पहनकर धमाल किया व ब्लू है पानी पानी, ठंडे ठंडे पानी से नहाना, पढ़ेंगे लिखेंगे आदि जैसे गानों पर शिरकत दी और कुछ पानी से संबंधित खेल भी खेले l इस दौरान विद्यालय अध्यक्ष श्री वी के मित्तल जी और निर्देशक श्री मनीष मित्तल जी ने बताया कि बच्चे इस गर्मी के मौसम में थोड़ा तनाव महसूस करते है l
दूरदराज स्थित जलाशय पर जाना सभी के लिए संभव नही हो पाता इसलिए विद्यालय प्रतिवर्ष इस तरीके के आयोजन हमेशा कराता रहता हैं l जिससे विद्यार्थियो में नई ऊर्जा का भी संचार होता है l विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान व डॉक्टर स्वाति चंद्रा ने वर्तमान में बढ़ रहे आई फ्लू के बारे में सबको बताया और सभी को इससे सुरक्षित रहने व बचाव के अनेकों उपाय बताए।
प्रधानाचार्य श्रीमती सुनैना नाथ ने कार्यक्रम संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तैराक संबंधी अनेकों तरीकों के बारे में बच्चो को अवगत कराया l इस दौरान विद्यालय की कोऑर्डिनेटर स्वाति सिंघल सहित सभी शिक्षकगण ममता बघेल, रश्मि, मीनाक्षी, प्रिया शर्मा, स्वदेशना, पुष्पा,वर्षा, प्रिया अग्रवाल, साधना, प्रिया शर्मा,सीमा, खुशबू,यशोदा, कुमकुम, पूनम, दिव्यांशी, निशी,दीक्षा,दीपिका,अंजली,शुभम,अभिलाष आदि मौजूद रहे l