
किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में नशामुक्त रक्षाबंधन मनाया गया
भाई बहनों का पावन त्यौहार रक्षाबंधन पर्व दिनांक 30.8.23 को किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मनाया गया । जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया । ये पर्व भाई बहनों के प्रेम भावना का प्रतीक हैं। स्कूल की छात्राओं ने दीपक जलाकर और तिलक व मिठाई खिलाकर छात्रों को राखी बांधी
छात्राओं द्वारा छात्रों से नशा मुक्ति और भविष्य में कभी नशा ना करने का वचन लेकर रक्षाबंधन के पर्व को और भी खूबसूरत बनाया ।
मिफ्रे चेयरमेन व प्रदेश मंत्री भारतीय श्रमिक कामगार संघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित आगरा श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल जी और मिग्फ्रे डायरेक्टर मनीष मित्तलजी को शिक्षिकाओं और छात्राओं द्वारा राखी बांधी गई जिससे इस पावन त्यौहार में समा बंध गया।
मिफ्रे चेयरमेन व प्रदेश मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल जी ने सभी बच्चों के साथ मिलकर रक्षाबंधन पर्व मनाया और सभी को नशा ना करने का संदेश दिया ।
डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तलजी द्वारा सभी भाई बहनों को प्यार से साथ रहने का संदेश दिया । स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुनैना नाथ द्वारा सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।
कार्यक्रम का सफल संचालन कोऑर्डिनेट श्रीमती स्वाती सिंघल ममता बघेल, निशी और यशोदा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में दीक्षा,निशी, दिव्यांशी, कुमकुम, यशोदा, सीमा, खुशबू, प्रिया शर्मा,साधना, प्रिया अग्रवाल,वर्षा,पुष्पा, स्वदेशना,मीनाक्षी, प्रिया, रश्मि,अंजली, दीपिका आदि सभी का सहयोग रहा ।