
आज दिनांक 19.08.2023 को किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार आगरा में हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओ ने इसमें बढ़ चढ़कर शिरकत की। क्विज कंपटीशन, ग्रुप डांस,म्यूजिकल चेयर आदि प्रोग्राम में हिस्सा लेकर सभी ने खूब एंजॉय किया। क्विज कंपटीशन जीतकर स्वदेशना शर्मा तीज क्वीन घोषित हुई। हरियाली तीज पर प्रथम स्थान पर निशी, दूसरे स्थान पर पुष्पा शर्मा व तीसरे स्थान पर दीक्षा रही। म्यूजिकल चेयर की विनर ममता बघेल रही। विद्यालय चैयरमैन श्री वी के मित्तल द्वारा सभी को पुरस्कार दिए गए। विद्यालय चेयरमैन श्री वी के मित्तल जी ने हरियाली तीज के अवसर पर बताया कि इस दिन को निस्वार्थ प्रेम के सम्मान के रूप में मनाया जाता हैं।
यह निस्वार्थ भक्ति ही थी जिसमें भगवान शिव को अंततः देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का नेतृत्व किया।विद्यालय प्रबंधक श्री मनीष कुमार मित्तलजी ने हरियाली तीज के महत्व को समझाया।विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ ने बताया कि तीज का त्योहार शिव पार्वती के पुनर्मिलन के अवसर पर मनाया जाता है। इसमें विद्यालय चेयरमैन श्री वी के मित्तल , विद्यालय डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल,को चैयरमैन श्रीमती रीना जालान, विद्यालय प्रबन्धका डॉक्टर स्वाती चंद्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ, कोऑर्डिनेटर स्वाती सिंघल,सीमा,ममता , दीक्षा, निशी, दिव्यांशी,पूनम, कुमकुम,यशोदा,खुशबू,साधना,प्रिया शर्मा, प्रिया अग्रवाल, वर्षा,पुष्पा, स्वदेश्ना,मीनाक्षी,प्रिया,अंजली,रश्मि, दीपिका,शुभम,अभिलाष आदि मौजूद रहे