
<span;>भारत सरकार के तीन तलाक की उड़ी धज्जियां,एक हजार सात सो पचास रुपये की डीडी के साथ,रजिस्ट्री कर भेजा तीन तलाक नामा,
<span;>आपको बता दे,भारत सरकार भले ही तीन तलाक कानून पास करके,सरकार अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन दहेज के लालची लोगों पर, इसका कोई भी असर नही है ,अब तो तीन तलाक भारतीय डाक द्वारा भेजे जा रहे है ,
<span;>जी हा हम बात कर रहे है, आगरा नोबस्ता निवासी इरम अंसारी की उनके पति ने पहले जमकर उनकी पिटाई की ,फिर आगरा घूमने के बहाने आगरा आये ,और बच्चों को फल दिलाने के बहाने,दोनो बच्चो को लेकर फरार होगया , दिल्ली जाकर उनके पति इमरान अंसारी पुत्र इल्यास अंसारी ने,रजिस्ट्री कर तलाक नामा भेज दिया ,जिसकी शिकायत इरम अंसारी ने आगरा कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह से की ,और न्याय की लगाई गुहार ,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट
भारत सरकार के तीन तलाक की उड़ी धज्जियां 1,750 =एक हजार सात सो पचास रुपये की डीडी के साथ रजिस्ट्री कर भेजा तलाक नामा
इरम अंसारी का निकाह दिनांक 25.01.2015 को मो० इमरान अंसारी पुत्र इलियास अंसारी निवासी 46/39 पूरा बल्दी कीडगंज प्रयागराज (इलाहाबाद) के साथ सम्पन्न हुआ था। निकाह में माँ एवं भाईयों ने हैसियत के हिसाब से खर्च किया था । निकाह में 5 लाख रूपये नगद सम्पूर्ण जेवरात, फर्नीचर इत्यादि सामान दिया था। इरम ने बताया निकाह के कुछ समय पश्चात मुझे जानकारी हुई कि मेरे पति इमरान ने अविवाहित बताकर धोखाधड़ी करके निकाह किया है। जबकि मेरा पति पूर्व से शादीशुदा / तलाकशुदा था जब मैंने पति से धोखाधडी की बात कही तो पति इमरान ने कहा कि मैं तो नई-नई लड़कियों से अय्याशी करने का शौक रखता हूं। कुछ दिन बाद तुझे भी छोड़कर दूसरा निकाह करूँगा, मैं अपने पति इमरान सास केशरजहाँ, देवर कामरान, सुबहान के साथ हाल नि0-जी-9. 1502 निराला ग्रीन शहर, सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट विसरख सूरजपुर दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर रहते है। मेरा ससुर इलाहाबाद हाईकोर्ट मे वकालत करते है, मेरे पति इमरान आये दिन शराब पीकर नई-नई लड़कियों को घर लाकर अय्याशी करता था, विरोध करने पर पति के साथ देवर, सास मुझे बुरी तरह मारते पीटते थे. ससुर इलियास अपनी वकालत की धमकी देता है। प्रार्थिया अपनी विधवा माँ एवं भाईयो को अपना उत्पीडन नहीं बता सकी और अपना उत्पीडन झेलती रही। इस बीच एक पुत्री एंजेल उर्फ जन्नत उम्र करीब 7 वर्ष, एक पुत्र अरसान उम्र 3 वर्ष मेरे दो बच्चे है। छुट्टी के समय मेरे ससुर इलियास अंसारी नोएडा,
आते-जाते रहते हैं। सभी लोग मेरे साथ नौकरानी जैसा व्यवहार करते भद्दी भद्दी गालियों देते और मेरे साथ बुरी तरह मारपीट करते थे ,मुझे कई बार 15 मंजिल से फेकने की कोसिस भी की लेकिन आसपड़ोस के फ्लैट वालों में मुझे बचाया ,इतना ही नहीं मेरी सास ने मुझे मेरी माँ एवं भाईयों से मिलने एवं फोन करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। देवर कामरान एवं सुबहान मेरे ऊपर बुरी नजर रखते है जब में इसका विरोध करती हूं तो मेरे साथ बुरी तरह कमरे में बमद कर मारपीट करते है तो शरीर के गोपनीय अंग को पकड़ कर चोट पहुचाते और बदतमीजी करते थे, विरोध करने पर सास, देवर व पति जानवरो की तरह मारपीट कर लहूलुहान कर देते थे । कई बार मुझे स्थित ग्रेटर नोएडा फ्लैट के लोगो ने बचाया। मार्च 2022 में प्रार्थिया 3. माह की गर्भवती थी, ससुर इलियास ने पति से कहा कि अल्ट्रासाउण्ड करके पता करो कि लड़की है या लडका, पति व सास ने बहाने से मेरी जाँच करवाई, जाँच मे लडकी निकली, डाक्टरो ने गर्भपात करने से इक्रार कर दिया तब ससुरालीजनों ने षडयन्त्र से दूध में मिलाकर दवाईयाँ दी, जिस कारण मेरा 3 माह का गर्भपात हो गया, मैं काफी चीखी चिल्लाई तो सास और पति ने मुझे बाल पकड़कर मारापीटा और सारे जेवरात छीनकर घर से बेघर कर दिया, वामुश्किल मेरे परिवार व चाचा ने ससुरालीजनों को समझाकर शान्त कराया और सास एवं पति ने मेरी माँ व चाचा एवं भाईयो से कहा कि हमें नोएडा में फ्लैट खरीदना है, 10 लाख रूपये की जरूरत पूरी कर दो तभी तुम्हारी लड़की इरम सुख शांति से रह सकती है मेरे परिजनों ने मेरी खुशी के लिये इकट्ठे करके 5 लाख रूपये दे दिये, परन्तु ससुरालीजनो ने फिर भी सुख शान्ती से नहीं रहने दिया और आये दिन मुझे गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने का प्रयास किया। अप्रैल माह में रोजे रखे थे. ससुरालीजनों ने जानबूझकर ऐसे समय पर भरपूर मेहनत कराई और शाम को रोजा खोलते समय सडा-गला खाने के लिये देते थे
मैं बीमार होकर मर जाऊ। किल दि० 30.06.2023 को मैं अपने 3 वर्षीय पुत्र को सुबह दूध / स्तनपान करा रही थी, तो सास ने गाली देते हुए कहा कि साली कुतिया सुबह काम का समय है तू किस काम में लग गयीं, इसी बात पर सास ने लोहे का स्टूल फेंककर मारा जिससे मेरे काफी चोटें आयी है, मैं बुरी तरह चीख चिल्ला रही थी तो बदनामी के कारण मेरा मुँह पति ने दबा दिया और फटेहाल मय दोनों बच्चों को साथ लेकर वाहन नं०- यू०पी०- 16- डी0एच0-8423 में बिठाकर रास्ते में गाली गलौज एवं मारपीट कर लोहामण्डी चौराहा आगरा पर मुझे गाडी से उतार दिया और बच्चों को फल दिलाने के बहाने रफूचक्कर हो गया, उसके बाद अपने घर जाकर मुझे एक तलाक नामा के साथ एक हजार सात सौ पचास रुपये डीडी साथ रजिस्ट्री कर भेज दिया जिसमें उसकी माँ और उसका पिता यानी मेरे ससुर और सास को गवाह बनाया बनाकर तीन तलाक देकर भेज दिया जो कि सरकार ने इस तरह तलाक के खिलाफ सरकार काफी सख्त है
मैं अपने अबोध बच्चों के बिना नहीं रह सकती, अबोध पुत्र 3 वर्ष मेरा स्तनपान करता है। मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
दिनांक 01.07.2023
प्रार्थी
इरम अंसारी पत्नी इमरान अंसारी पुत्री मरहूम मोहम्मद जलीस उर्फ बब्बू अंसारी नि0-35/376ए, पीर बहाबुददीन, नौबस्ता, लोहामण्डी,
जिला आगरा।