
<span;>कर्नाटक जीत पर बोले प्रो एसपी सिंह बघेल
<span;>कर्नाटक की जीत में नहीं राहुल गांधी की जीत,जीत अगर राहुल की होती तो, अन्य राज्यों में भी मिलती जीत,राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से जीत के सवाल पर बोले बघेल,राहुल गांधी की नही बल्कि वहां के मास लीडर सिद्दा रमैया की जीत है,कर्नाटक में भले ही सीट कम मिली हो लेकिन वोट पर्सेंट बढ़ा
है,1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी तब, इंद्रा गांधी और संजय गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था,भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और केंद्रीय कमेटी करेगी हार को समीक्षा,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट