
औरैया पुलिस का बड़ा खुलासा ,औरैया के व्यापारी से 50 किलो चांदी की लूट का मामला आया सामने,भोगनीपुर इंस्पेक्टर और दारोगा की हुई गिरफ्तारी,SHO अजय पाल सिंह के कमरे से 50 किलो चांदी हुई,बरामद,SHO अजय पाल सिंह और SI चिंतन कौशिक गिरफ्तार,SHO का कारखास सिपाही रामशंकर हुआ फरार,औरैया तथा कानपुर देहात के SP ने की संयुक्त छापे मारी,भोगनीपुर कोतवाली से इंस्पेक्टर और दारोगा को किया गया अरेस्ट,औरैया SP चारू निगम, SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने की छापे मार कार्यवाई,
औरैया पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों को औरैया लेकर पहुंची।तीनों के खिलाफ भोगनीपुर थाने में तस्करा डाला गया,औरैया के व्यापारी मनीष सोनी से चांदी की लूट की थी,एडीजी जोन कानपुर ने आरोपी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड,औरैया से संजीव कुमार की रिपोर्ट