
दिनांक 1 और 2 सितंबर 2023 को एस. एस. कान्वेंट स्कूल में प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ अप्सा समिति के सदस्य प्रेसीडेंट
डॉ श्री सुशील गुप्ता, सेक्रेटरी श्री गिरधर शर्मा, श्री त्रिलोक राणा, डॉ जी एस
राणा, श्री अनिमेष दयाल, श्री विशाल सिंह, डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता समस्त
सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया |
प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में अप्सा के
30 विद्यालयों के 204 विद्यार्थी प्रतिभागी रहे |
प्रतियोगिता का परिणाम इस
प्रकार रहा-
छात्रों का परिणाम
तृतीय पुरस्कार – गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा
द्वितीय पुरस्कार – डी.पी.एस.
प्रथम पुरस्कार – सेंट पीटर कॉलेज
छात्राओं का परिणाम
तृतीय पुरस्कार – कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
द्वितीय पुरस्कार – गणेश राम नागर
प्रथम पुरस्कार – डी.पी.एस.
परिणाम घोषित होने के पश्चात मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट जिला स्पोर्ट्स
एसोसिएशन आगरा के अनिल कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को बधाई दी
और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रबंधक श्री मनीष गुप्ता और
प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने छात्रों को प्रेरित करते हुए बधाई दी |