
आगरा दयाल बाग में एकता कला मंच द्वारा डॉली’ज़ पब्लिक इंटर कॉलेज में,ड्राइंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सेकड़ो बच्चो ने भाग लिया ,आइए देखते है ,आपको बतादें , एकता कला मंच द्वारा ,डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज, सरस्वती नगर बलकेश्वर आगरा में ,फादर्स डे( पित्र दिवस) के उपलक्ष में, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,यह प्रतियोगिता कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी,
जिसमें सभी छात्रों ने अपने पिता के लिए ,अपने प्यार व समर्पण को एक चित्रकला के रूप में दिखाया, बच्चों ने अपना प्यार सुंदर कार्ड व सुंदर चित्र बनाकर दिखाया, जिसे देखकर सभी का मन भावुक हो उठा,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट