
आगरा के शास्त्रीपुरम निवासी दया प्रसाद की पत्नी संगीता का देहांत होने पर ,महेश चंद्र जाटव के निवास पर ,पत्नी का शव लेकर पहुंच गया पति,पति दया ने बताया, पैसा ना होने के कारण मेरी पत्नी संगीता का उपचार नहीं हो पाया, जिसके कारण आज उसका निधन हो गया, उसके पति दया प्रसाद ने आवास विकास सेक्टर 8 निवासी, महेश चंद जाटव के यहाँ टेंडर डाली थी,
जिसका 5 लाख रुपया मुझे नही मिल सका, जिसकी बजह से में अपनी पत्नी का सही से इलाज नहीं करा सका, और आज मेरी पत्नी की मौत होगई,आपको बताते चले दया प्रसाद की पत्नी संगीता का देहांत होने पर ,महेश चंद्र जाटव के निवास आवास विकास सेक्टर 8 पर लेकर जैसे ही हंगामा सुरु किया, हंगामे के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर जाकर, समझा बुझा कर शव का दाह संस्कार करने को कहा,तब जाकर हंगामा शांत हुआ,आगरा से शमीम अनवर की रिपोर्ट