
विद्यार्थी सम्मान समारोह
इष्टदेव भगवान झुलेलाल साहिब की आराधना ज्योत प्रज्वलित कर पूज्य श्री झूलेलाल बहराणा कमेटी जयपुर हाउस आगरा द्वारा आज विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया झूलेलाल भवन जयपुर हाउस पर जिसमें 75 सिंधी समाज के बालक बालिकाओं का जोशीला सम्मान
पूज्य श्री झूलेलाल बहराणा कमेटी के द्वारा किया गया इस मौके पर परिवार के लोग सम्मान समारोह कार्यक्रम में बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित रहे सर्वप्रथम इष्ट देव साईं झूलेलाल की प्रतिमा पर जीवतराम करीरा हेमंत भोजवानी शोभाराम पुरसनानी द्वारा पुष्पमाला पहनाकर ज्योत प्रज्वलित की गई
व उसके बाद खुशी से भजन संध्या में झूमे नाचे साई की आरती पल्लव की अरदास के ततपश्चात प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया
मुख्य रूप से श्याम भोजवानी, जयप्रकाश धर्माणी,नरेंद्र पुरसनानी,मनोज नोतनानी, प्रकाश थावनी,पंकज वाधवानी, राजकुमार भाटिया, सुशील गिदवानी, लक्ष्मन भावनानी, दीपक सिंघानी, कन्हैयालाल चंदवानी, सुरेश सीतलानी,जयरामदास होतचंदानी, समस्त पूज्य श्री झूलेलाल बहराणा कमेटी के लोग उपस्थित रहे।