
हर घर हर गली मोहल्ले में बड़े हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ,आगरा के थाना कोतवाली में एसीपी डॉ सुकन्या शर्मा ने कोतवाली परिसर में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और उसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया जिसमें शपथ ली गई कि हम देश के प्रति संविधान के तहत निष्पक्ष और निष्ठा से कार्य करेंगे जिस तरह कर रहे हैं हमें मजलूम और गरीबों का पूर्ण सहयोग करना है और देश के प्रति ईमानदारी से अपने कार्य और ड्यूटी को निभाना है,अनीस सैफी की रिपोर्ट
ताज पूर्वी गेट पर ताज सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसमें विदेशी पर्यटकों ने भी ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद अपने,सुरक्षा बलों के साथ जो ताजमहल की सुरक्षा में तैनात रहते हैं,उनके साथ तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय गान हुआ औरतिरंगे को सलामी दी गई,और मीडिया कर्मियों व देश वासियों को मुबारकबाद दी ,एसीपी सैय्यद अरीब अहमद का कार्य सदा सराहनीय रहा है ,सैय्यद साहब ने 3 माह से गरीब लपको के लिए निशुल्क पाठ शाला खोली है जिसमे मासूम बच्चो को पढ़ाया जा रहा है जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके , इस मौके पर सैयद अरीब अहमद के साथ पूरा स्टाफ मौजूद रहा, और ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई उसके बाद मिठाइयां वितरण की गई सभी ने देश की आजादी के पर्व पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाएं और बधाई दी अनीस सैफी की रिपोर्ट
आगरा थाना कोतवाली बाजार कमेटी द्वारा 77 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया जिसमें समस्त बाजार कमेटी के मेंबर मौजूद रहे जिसकी मुख्य अतिथि थाना कोतवाली एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने कोतवाली बाजार कमेटी द्वारा रखे गए ध्वजारोहण कार्यक्रम मैं ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया, उसके बाद तिरंगे को सलामी दी और नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के साथ जमकर खुशियां वितरण करते हुए खूब सेल्फी हुई , और मीडिया कर्मियों को देश आजादी पर्व पर बधाई दी,इसमें स्कूली बच्चों ने भरपूर आनंद लिया इस मौके पर तमाम मार्केट के लोगों ने कहा कि ऐसी थाना कोतवाली एसीपी हमारे यहां कभी नहीं आई जिस तरह डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने यहां पारवारिक जैसा माहौल बनाया है,वह वाकई काबिले तारीफ है हर व्यक्ति के दिलों से पुलिस का खौफ को खत्म करना और सभी से पारिवारिक जैसा माहौल बना कर रखना और क्षेत्र से भ्रष्टाचार एवं लूटपाट की घटनाओं से मुक्त कराना इनकी पहली प्राथमिकता रही है,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट