
कार्यक्रम (गुस्ल) आगरा 26-08-23 हजरत सैय्यदना अमीर अबुल उलाह का 384 वॉ उर्स में मंगल को मज़ार शरीफ गुस्ल, संदलमाली व चादर पोसी कार्यक्रम किए गये, मजार शरीफ का गुस्ल सज्जादानशीन व मुतवल्ली हजरत सैय्यद मोहत सिम अली अबुल उलाई द्वारा परम्परा अनुसार नायक सज्जाद गान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई , हजरत सैय्यद इशाअत अली अबुल उलाई,हजरत सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई, व परिवारजनो सहित कराया गया और संदल व चादर शरीफ पेश कर दरबार- ए- सैय्यना सरकार में मुल्क के अमन चैन एकता भाई चारे की दुआ की गई । सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई के अनुसार हज़रत सैय्यदना अमीर अबुल उलाह रह के दादा हजरत ख्वाजा अमीरअब्दुल सलाम रह ने अपने पूरे परिवार के साथ समरकन्द छोड़कर अकबर आजम के शासनकाल मैं हिंदुस्तान पर कदम रखे ।सफर के वक्त हजरत अमीर अब्दुल सलाम रह ने खुदा के हुकुम