
<span;>लोहामंडी थाना के पास खतैना रोड स्थित पारस पर्ल्स में एक 66 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक बाहर ही चाय की दुकान लगभग 40 वर्षों से चला रहा था,मृतक के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान मिले,परिवार वालों ने पारस पर्ल्स बिल्डर पर ,हत्या का आरोप लगाते कहा ,उन्ही के द्वारा सुनियोजित तरीके से हत्या कराई गई है,पिछले कई वर्षों से वो चाय की दुकान खाली करने का दबाव बना रहा था, घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी ऊपर करके घटना को अंजाम दिया, ताकि कैमरो में कुछ न आए।
मृतक का नाम नरेंद्र प्रसाद गौड़ पुत्र स्वर्गीय किशन गोपाल गौड़,उम्र 66 वर्ष, निवास 21/108, पुल छिंगा मोदी,लोहामंडी बताया जा रहा है,पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट