
खबरदार होजाइये सावधान, अगर आप भी बड़े बड़े मॉल से ब्रांडेड कंपनी के पेकिंग के सामान खरीदते है,तो ये खबर आपके लिए ही है,क्योंकि की कुछ कपनियां बेच रही एक्पायरी पेकिंग का सामान ,
एक ही परिवार के दो लोग हुए बीमार ,
भाजपा नेता ने लगाए रिलाइंस पॉइंट पर एक्सपायरी समान बेचने के आरोप ,
वार्ड 73 की पार्षद ने लगाए रिलाइंस पॉइंट अल्वतीया पर गंभीर आरोप, पार्षद का दावा मॉल में मिला एक्सपायरी पेकिंग का सामान ,
पार्षद पति ने कहा मेरी दादी की तबियत उस समय बिगड़ी,जब मैने मॉल से खरीदी सॉफ्डरिंग उनको पिलाई ,रात को बिगड़ी हालात आनन फानन में कराया भर्ती,
भाजपा पार्षद पति मोके पर मॉल में पकड़ा एक्सपायरी डेट का सामान,
आगरा की जनता के साथ हो रहा है खिलवाड़ खुले में बेचा जा रहा है, एक्सपायरी डेट का सामान,
मॉल कर्मचारी लगा रही थी एक्सपायरी डेट पर नई डेट के स्टीकर,
जनता की जिंदगी से हो रहा खिलबाड़ बेचा जाता है खराब समान,
इस बारे में जब मैनेजर से बात की तो मीडिया से बात करने से साफ इनकार करदिया,
ऐसे हालात में कैसे मिले शुद्ध समान जनता से करते है,मॉल के नाम पर जिंदगी से खिलबाड़,अब यह तो पार्षद द्वारा की गई शिकायत पर होगी जांच में क्या तथ्य सामने आते है,आगरा अनीस सैफी की रिपोर्ट