
<span;>आगरा जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आगरा में मेयर प्रत्याशी की विनर रही हेमलता दिवाकर कुशवाह को मेयर पद की दिलाई शपथ शपथ ग्रहण समारोह में तमाम महान हस्तियां हुई शामिल नगर विकास मंत्री
<span;> ए के शर्मा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल पूर्व मेयर नवीन जैन सांसद राजकुमार चाहर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी व अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद
<span;>आगरा ज्ञात हो कि आगरा मैं नगर निकाय चुनाव में भाजपा विनर रही भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा को आगरा के जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल तमाम महान हस्तियों व भारी संख्या मैं जनता के बीच दिलाई शपथ जिसमें कई मंत्री राज्य मंत्री पूर्व मेयर सांसद आदि महानुभावों ने की शिरकत आगरा के मेयर पद पर आसीन होने के उपरांत मेयर हेमलता दिवाकर ने अपने शहर आगरा के नवनिर्वाचित 100 पार्षदों को मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने अपने कर कमलों द्वारा भी शपथ दिलाई गई वही देखा गया कि नजारा देखने लायक था कि सैकड़ों की संख्या में आम जनता ने शामिल होकर इस शपथ ग्रहण समारोह को पूर्ण रूप से सफल कराने के लिए अपना भरपूर योगदान दिया वहीं आम जनता ने मेयर सहित सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं और उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की है
<span;>कार्यक्रम आगरा के सुरसदन हॉल में आयोजित किया किया गया जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल,सांसद राजकुमार चाहर,अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन असफाक शैफी सहित कई गणमान्य लोग रहे मौजूद इस प्रोग्राम मैं सभी महान हस्तियां गदगद नजर आ रही थी और सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए सफर परिणामों की शुभकामनाएं दी गई शपथ ग्रहण समारोह आगरा के थाना हरी पर्वत क्षेत्र सूर सदन प्रेक्षा गृह में आयोजित हुआ