
आगरा
देशभर में आज ईद उल अजहा बड़े ही प्रेमभाव के साथ मनाई जा रही है। ईद की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग आगरा के ईदगाह की शाही मस्जिद पहुँचे थे। नमाजियों से ईदगाह की शाही मस्जिद पूरी भर गई लेकिन नमाजियों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा था। नमाजियों ने मस्जिद के बाहर भी नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी।आज आगरा की ईदगाह शाही मस्जिद में सुबह सबसे पहलेनमाज अता की गई। शहर मुफ़्ती ने ईद की नमाज अता करायी।
इस अवसर पर जिला अधिकारी नवनीत चहल और पुलिस कमिश्नर प्रतिंदर सिंह मौजूद रहे। नमाज होने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। मौके पर मौजूद्द जिलाधिकारी आगरा नवनीत चहल और पुलिस कमिश्नर आगरा प्रीतेंदर सिंह सहित शहर के अन्य अधिकारियों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी।
बाइट डॉ प्रीतिन्दर सिंह कमिश्नर आगरा